Advertisement

क्रॉफर्ड मार्केट में बनेगा दोमंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी


क्रॉफर्ड मार्केट में बनेगा दोमंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
SHARES

सीएसटी स्टेशन के करीब स्थित क्रॉफर्ड मार्केट (महात्मा ज्योतिबा फुले) के दूसरे चरण के काम को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अब यहां के विकास का कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विकास कार्य के तहत यहाँ दोमंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके खिलाफ यहां के स्थानीय लोग थे। इस पार्किंग में लगभग 198 गाड़ियां और 20 ट्रक एक साथ पार्क होने की सुविधा होगी। अगर यह पार्किंग बन जाता है तो यहां के स्थानीय निवासियों को पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी।

बीएमसी हेरिटेज क्रॉफर्ड मार्केट का विकास कार्य दो चरणों फेज-1 और फेज-2 में करने  वाली थी। साल 2008 में हेरिटेज कंजर्वेशन कमिटी ने यहां का मुआयना किया। इसके बाद इस क्रॉफर्ड मार्केट को हेरिटेज-1 का दर्जा दिया गया और यहां विकास कार्य को मंजूरी दी गयी। जिसके बाद सितंबर 2014 में पहले चरण का काम शुरू हुआ और 2018 में काम की समाप्ति हुई।

पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद जब दूसरे चरण का काम शुरू हुआ तो यहां बनने वाली दुमंजिला पार्किंग के विरोध में यहां के स्थानीय दुकानदार उतर आये। दुकानदार इस दुमंजिला पार्किंग के बनने के खिलाफ थे। आख़िरकार मामला हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट गया, और सुप्रीम कोर्ट ने इस पार्किंग को बनने की मंजूरी दे दी। बीएमसी के अनुसार यह  दुमंजिला पार्किंग साल 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें