Advertisement

मेनग्रोज की बलि लेगा मेट्रो3


मेनग्रोज की बलि लेगा मेट्रो3
SHARES

मुंबई - मुंबई के लोग पहले से ही  हरियाली को बचाने के लिए कई तरह के आंदोलन कर रहे है। लेकिन लगता है मेट्रो 3 प्रकल्प के लिए सरकार मुंबई की हरियाली को भी दांव पर लगाना चाहती है। मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए जिस जमीन का इस्तेमाल किया जाना है, उस जमीन की 1.69 हेक्ट जमीन पर लगे मेनग्रोव्स को भी कांटने की जानकारी सामने आई है। 231 मेनग्रोव्स को इस प्रकल्प के तहत काटा जाएगा।

हालांकी एमएमआरसी ने दावा किया है की वह एक मेनग्रोज की जगह 4 मेनग्रोज लगाएगी। लेकिन एमएमआरसी के इस दावे पर पर्यावरण प्रेमी नाराज है।

ऋषी अग्रवाल ने कहा है की इस कदम से मालुम पड़ता है की पर्यावरण मंत्रालय किस तरह से काम करता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें