Advertisement

मेट्रो-3 विस्थापितों का विरोध खत्म


मेट्रो-3 विस्थापितों का विरोध खत्म
SHARES

मुंबई – मेट्रो–3 (कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज) योजना के तहत गिरगांव के लगभग 14 चाल के रहिवासियों को विस्थापित करने की योजना थी, जिसे लेकर विस्थापित विरोध कर रहे थे, लेकिन अब एमएमआरसी के योजना से इनका विरोध समाप्त हो गया जिससे मेट्रो-3 का रास्ता साफ हो गया है। योजना के अनुसार अप्रैल-मई महीने में रहिवासियों को रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती हैं। उसके बाद घरों को गिराने का काम शुरू होगा। जमीन खाली होने पर मेट्रो-3 का काम शुरू होगा और बाकी बची जमीन पर 20 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। विस्थापितों के पुनर्वसन के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(एमएमआरसी) ने योजना तैयार किया है। इस योजना को सरकार की तरफ से भी हरी झंडी दे दी गयी है। इस योजना के अनुसार चाली में रहने वालों को 400 स्क्वायर फुट एरिया का फ़्लैट दिया जायेगा। एमएमआरसी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्थापितों को तीन साल के अंदर घर दे दिया जाएगा। इस योजना से आम्ही गिरगांवकर संस्था ने ख़ुशी जताई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें