मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए मेट्रो 2B और मेट्रो 4 के भूमि पूजन के बाद अब जल्द ही इसका जमीनी कार्य शुरु हो जाएगा। बुधवार को MMRDA ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाले। आगामी 6 महीनों में ठेकेदारों को इसका कार्य सौपा जाएगा। और मानसून के बाद इसका कार्य शुरु हो जाएगा।
मेट्रो 2B और मेट्रो 4 का काम पांच चरणों में किया जाएगा। इस टेंडर की लागत 14,549 करोड़ रुपये है। मेट्रो काम के साथ साथ MMRDA ने मध्य रेलवे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी 10,986 करोड़ के टेंडर निकाले हैं।