Advertisement

अब पांच साल का 'मेट्रो ब्लॉक'


SHARES

मुंबई - डी.एन.नगर, अंधेरी पश्चिम से दहिसर पश्चिम (मेट्रो 2-अ) और अंधेरी पूर्व से दहिसर पूर्व (मेट्रो-7) इन मेट्रो मार्गों के निर्माण कार्य की शुरूआत बहुत तेजी से होने जा रही है। इस दौरान मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में यातायात की गंभीर समस्या होनी तय है। जिसे लेकर एमएमआरडीए की तरफ से ट्रैफिक पुलिस को 25 करोड़ रुपए की साधन सामाग्री और मैन पॉवर दिया जाएगा। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और लिंकिंग रोड इन दोनों मार्गों पर मेट्रो के कार्य के लिए रास्ते का हस्तांतरण किया जा रहा है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान होने वाली समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा योजना तैयार की जा रही है। जिसमें संभावित रास्ते,पर्यायी मार्ग और मुंबकरों से इस बारे में आह्वान आदि बातें शामिल है। एमएमआरडीए द्वारा बेस्ट और रेलवे से भी मदद मांगी गई है। बेस्ट से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ज्यादा से ज्यादा बसें चलाने और रेलवे से अंधेरी और दहिसर के बीच की सेवा बढ़ाने की मांग की गई है। साथ ही मुंबईकरों से मुख्य ऑवर्स में बाहर कम निकलने व दूसरे पर्यायी रास्ते के इस्तेमाल की बातें भी कही जा रही हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें