Advertisement

मुंबई लाइव की खबर का इम्पैक्ट : म्हाडा की कुम्भकर्णी नींद टूटी


मुंबई लाइव की खबर का इम्पैक्ट : म्हाडा की कुम्भकर्णी नींद टूटी
SHARES

सायन के प्रतीक्षा नगर में बने म्हाडा की चैतन्य और माउली सोसायटी के बाउंड्री वॉल का निर्माण अब जल्द हो होगा। पिछले तीन सालों से इन सोसायटी के बाउंड्री वॉल को बनाने को लेकर टालमटोल चल रहा है। अब इसका निर्माण मुंबई म्हाडा और मुंबई इमारत मरम्मत और पुनर्रचना मंडल मिलकर करेंगे। मुंबई लाइव पिछले दो महीने से इस मुद्दे को म्हाडा के सामने रख कर लगातार फ़ॉलोअप ले रहा था आख़िरकार म्हाडा की कुम्भ्करनी नींद टूट ही गयी।

म्हाडा की तरफ से 2011 में निकली लॉटरी की सूची में जिन लोगों के नाम आये थे उन्हें 2013 में यहाँ घर दिया गया था, लेकिन म्हाडा की बिल्डिंग होने के बावजूद इस बिल्डिंग के निर्माण में काफी लापरवाही बरती गयी थी। इस बिल्डिंग के कई सोसायटियों की दीवारों में दरारें, छतों और पीलर सहित ड्रेनेज लाइन में सीलन, उखड़ी हुयी लादियां देखने को मिली। इतना ही नहीं चैतन्य और माउली बिल्डिंग के तो बाउंड्री वॉल ही नहीं बनाये गये थे जिससे इस बिल्डिंग में रहने वालों की सुरक्षा पर ही सवाल उठने लगे। इस बाउंड्री वॉल को न बनाये जाने का कारण वहां तीन दुकाने थी, स्थानीय लोगों ने इन दुकानों को अवैध बताते हुए इसका विरोध भी किया था, लेकिन म्हाडा ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इसे देखते हुए लोगों ने इसकी खबर मुंबई लाइव की दी।

पढ़े : दो सरकारी विभाग की आपसी टाल-मटोल से कई लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल

मुंबई लाइव ने 7 मार्च को इस बाबत विस्तार से खबर भी छापी थी। मुंबई लाइव में म्हाडा द्वारा किये गये निम्न दर्जे के निर्माण कार्य और नई बिल्डिंग होने के बावजूद बिल्डिंग की दुर्दशा की खबर भी छापी थी। खबर के छापे जाने के बाद म्हाडा की नींद टूटी और उन्होंने खबर को संज्ञान में लेते हुए मरम्मत का कार्य करना शुरू कर दिया। म्हाडा का कार्य आज तक चल रहा है, लेकिन बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर म्हाडा टालमटोल ही कर रही थी।

पढ़े :  म्हाडा के ईमारत की हकीकत मालूम है आपको...?

आखिरकार मुंबई लाइव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बुधवार को गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर से मुलाकात की। इस बैठक में बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर आने वाली बाधाओं को जल्द से दूर करने का आश्वासन वायकर ने दिया। अब एक सप्ताह के भीतर दोनों पक्ष आपस में बैठकर निर्णय करेंगे। यही नहीं दुकानदारों को यहां से स्थान्तरित करने और बाउंड्री वॉल बनाने का भी निर्णय लिया गया। स्थानीय लोगों ने मुंबई लाइव के इस भागीरथ प्रयास की सराहना की और उसे धन्यवाद भी दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें