Advertisement

मेट्रो को लेकर एमएमआरडीए का अनोखा ऐलान


मेट्रो को लेकर एमएमआरडीए का अनोखा ऐलान
SHARES

मुंबई - मेट्रो-1 कार्य के दौरान मुंबईकरों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से काफी जूझना पड़ा था। लेकिन अब मेट्रो-2 और मेट्रो-7 का काम भी शुरू हो गया है जिसके बाद मुंबई में 172 किमी लम्बा जाल बिछ जाएगा। मुम्बईकरों को मेट्रो काम से अधिक परेशानी न हो और काम भी तय सीमा में पूरा हो जाए इसके लिए एमएमआरडीए ने एक अनोखा उपाय खोजा है। इस अनोखे उपाय के जानकारी देते हुए एमएमआरडीए के अतिरिक्त महानगर आयुक्त प्रविण दराडे ने मुंबई लाइव को बताया कि अगर ठेकेदार ने डेड लाइन के पहले काम समाप्त कर दिया तो उसे बचे दिन के हिसाब से हर एक दिन के लिए 5 लाख रूपये का इनाम मिलेगा। यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर डेड लाइन के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ तो प्रोजेक्ट लागत का 10 फीसदी रकम दंड स्वरुप काट लिया जायेगा। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इनाम और दंड के कारण मेट्रो का कार्य अपने समय पर पूरा हो पायेगा या नहीं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें