Advertisement

पुनर्विकासित गृहप्रवेश अब सस्ता


पुनर्विकासित गृहप्रवेश अब सस्ता
SHARES

मुंबई - पुनर्विकास के अंतर्गत मिलने वाले हक के घर में प्रवेश करने के लिए रहिवासियों को मुद्रांक शुल्क के रूप में डेढ़ से तीन लाख रुपए देने पड़ते हैं, लेकिन दो रहिवासियों ने यह डेढ़ से दो लाख रुपए बचाकर केवल सौ रुपए में अपने नए घर में प्रवेश करने वाले हैं। पंजीकरण व मुद्रांक शुल्क विभाग ने एक परिपत्रक जाहिर किया है जिसके अनुसार पुनर्विकास के घरों के लिए बिल्डर और रहिवासियों में करार के लिए सिर्फ 100 रुपये मुद्रांक शुल्क भरना होगा।

पुनर्विकास के घरों के लिए रहिवासियों को मुद्रांक शुल्क भरना होता है। यह मुद्रांक शुल्क बिल्डर के पास भरे जाने से रहिवासियों को काँर्पस फंड की कमी होती है, लेकिन अब पंजीकरण व मुद्रांक शुल्क विभाग ने पुनर्विकासित रहिवासियों का बड़ा दिलासा दिया है। इसमें डेढ़ से दो लाख के बदले केवल 100 रुपये का मुद्रांक शुल्क भरना होगा। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सोसायटी वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रभु ने दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें