Advertisement

आरटीआई ने खोली म्हाडा की एक और कारस्तानी!


आरटीआई ने खोली म्हाडा की एक और कारस्तानी!
SHARES

म्हाडा और आईएएस अधिकारियों की अवैध दोस्ती का खुलासा आरटीआई से हुआ है। अनाधिकृत निर्माणकार्य के इस मामले में निर्माणकार्य की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद म्हाडा ने ठेकेदार बी. जी. शिर्के को निर्माणकार्य की 94 फीसदी रकम अदा कर दी।

कलिना, कोले कल्याण में आईएएस अधिकारियों से दोस्ती के नाम पर टॉवर बनाने का काम म्हाडा द्वारा शुरू किया गया है। इस निर्माणकार्य के अंतर्गत म्हाडा ने ए विंग के लिए 3 मंजिला और बी व सी विंग के लिए 2 मंजिला इमारत बनाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन म्हाडा और ठेकेदार द्वारा प्रत्येक विंग में 12 मंजिला और कुल 29 मंजिला अनधिकृत निर्माणकार्य की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा आरटीआई के द्वारा मांगी गई जानकारी से सामने आई है। गलगली ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

इस प्रकरण में एक और नया खुलासा हुआ है। निर्माणकार्य के लिए 31 मार्च 2017 तक 20 करोड़ 14 लाख 78 रुपये का खर्च आया है, जिसके अनुसार म्हाडा ने इसके लिए 94 फीसदी अर्थात 18 करोड़ 83 लाख 80 रुपए की रकम अदा भी कर दी है। गलगली का कहना है कि अगर ठेकेदार इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उससे वसूली कैसे की जाएगी। उन्होंने म्हाडा की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग सीएम से की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें