Advertisement

वैलेंनटाइन डे पर पार्टनर को क्या पसंद आया...? जानें


SHARES

मुंबई - प्यार, स्नेह और रोमानियत के ख़ास दिन 'वैलेंनटाइन डे' ने मुंबई में बाजार को लाल रंग में रंग रंग दिया है। एक तो वसंत का मौसम और ऊपर से आबोहवा में मोहब्बत की मिठास। युवाओं के चेहरे वैलेंनटाइन डे पर अजीब सी खुशी के साथ चहक रहे हैं। सभी अपने पार्टनर को अच्छे से अच्छा गिफ्ट देना चाहते, साथ हो वो उसका सस्ता पर्याय भी खोजते हैं।
वैलेंनटाइन वीक 07 फरवरी से 14 फरवरी तक. हर तारीख को कुछ न कुछ सेलिब्रेट किया जाता है। 07 फरवरी को रोज डे, 08 को प्रपोज डे, 09 को चॉकलेट डे, 10 को टेडी डे, 11 को प्रॉमिस डे, 12 को हग डे, 13 को किस डे और 14 को वो दिन यानी वैलेंनटाइन डे ।

वैलेंटाइन पर आम दिनों के मुकाबले फूल एवं गुलदस्तों की अच्छी बिक्री होती है, हालांकि यह बात अलग है कि सर्वाधिक मांग ग्रीटिंग्स और गुलाब के फूलों की ही रहती है। यही कारण है कि इनके दाम भी इन दिनों में बढ़ जाते हैं।

बाजार में ग्रीटिंग्स 25 रुपए से 150 रुपए तक बिक रहे हैं। वहीं  50 से 1 हजार 500 रुपए तक के टेडी बिअर गिफ्ट अपने पार्टनर को दे सकते हैं, इसके अलावा चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी भी गिफ्ट का अच्छा पर्याय हो सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें