मुंबई- वैसे तो मुंबई कभी सोती नहीं। लेकिन मुंबई की थकावट भरी जिंदगी में हर कोई थोड़ा सा समय अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बिताना चाहता है। दिन भर की काम के थकान के बाद लोग रात को मुंबई की सड़को पर घूमने निकलते हैं। गिरगाव चौपाटी, मरिन लाईन्स जैसी कई एसी जगहें हैं जहां पर लोग अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने निकलते है ।
बैचलर ज्यूस सेंटर
गिरगाव में स्थित बैचलर ज्यूस सेंटर काफी मशहुर है। सुबह के 4 बजे तक इस दुकान पर लोगों की लंबी - लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस दुकान पर आपको मिल्कशेक और ज्यूस से लेकर पिज्जा और सैंडविच भी मिलता है।
बड़े मिया
कोलाबा स्थित ताजमहल होटल के पास ही बड़े मियां नाम का एक छोटा सा हॉटल है। रोल्स और कबाब इस होटल की शान है। मटण, चिकन, बैदा रोटी सहीत आपको कई मांसाहारी व्यंजन का स्वाद चखने को मिलेगा।
अयुब्स
चिकन रोल और कबाब के लिए फोर्ट में अयुब्स रेस्टॉरेंट भी काफी मशहुर है। आपको इस रेस्टॉरेंट में सस्तें दामों में अच्छा चिकन मिल जाएगा।
मरिन प्लाझा
चर्चगेट के समुंद्री किनारें पर स्थित मरिन प्लाजा भी रात के समय खाना खाने के लिए एक बेहद ही अच्छीं जगह है। भारतीय और कॉन्टिनेंटल खानों के शौकिनों के लिए ये एक बेहतरिन विकल्प है।
हाजी अली ज्यूस सेंटर
हाजी अली ज्यूस सेंटर में आपकों एक से एक तरह की आईसक्रिम मिल जाएगी। ये दुकान रात के 3 बजे तक खुली रहती है।
ये सब होते हुए मुंबई का नाईट लाईफ एन्जॉय नहीं किया तो क्या किया बॉस ! जितनी मजेदार मुंबई की दिनचर्या है उससे कही ज्यादा मजेदार यहां की नाईट लाईफ है।