Advertisement

15 मई के दिन आप होंगे ‘परछाई रहित’


15 मई के दिन आप होंगे ‘परछाई रहित’
SHARES

15 मई के दिन मनुष्य परछाई रहित हो जाएगा। सुनकर चौंक गये न आप! इसके पहले आप कुछ और समझे आपको हम बता दें कि 15 मई को सूर्य की स्थिति एकदम 90 अंश पर रहेगा, ऐसी स्थिति में मनुष्य की परछाई नहीं बनेगी। यही नहीं 15 मई को सूर्य के उत्तरायण से दक्षिणायन में प्रवेश करने की स्थिति से सूर्योदय और सूर्यास्त की जगह बदलने से भी ऐसा होगा। पूरे राज्य भर में सूर्य की यह स्थिति 6 से 20 मई तक रहेगी।

इस दिन को वैज्ञानिक भाषा में ‘जीरो शैडो डे’ भी कहते हैं। ऐसा साल में दो बार होता है। जब विषुवत वृत्त से सूर्य उत्तर की तरफ साढ़े 23 अंश पर जाता है और फिर से विषुवतवृत्त से वापस आता है। इस दोनों अवसरों पर सूर्य की स्थिति ‘जीरो शैडो डे’ वाली होती है। 21 मार्च से 21 जून तक सूर्य विषुवतवृत्त से उत्तर की तरफ जाता है, और 21 जून से 23 सितंबर की अवधि के दौरान सूर्य फिर से विषुवतवृत्त पर आने लगता है।

नेहरू प्लेनेटेरियम के अध्यक्ष अरविंद परांजपे ने बताया कि मुंबईकर 15 मई के दिन दोपहर 12:34 बजे से लेकर 12:36 तक परछाई रहित हो जाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें