Advertisement

जुहू में वॉटर स्पोर्ट्स का मजा


जुहू में वॉटर स्पोर्ट्स का मजा
SHARES

मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। अब मुंबईकरों को वॉटर राइडिंग के लिए गोवा और केरल जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब मुंबई के जुहू में वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र सरकार की यह योजना पिछले कई साल से लंबित पड़ी थी। आख़िरकार महाराष्ट्र सागर बोर्ड की पहल पर यह इंतजार समाप्त हुआ और मुंबईकरों के लिए वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो गयी।



 पर्यटन और रोजगार में वृद्धि 

आपको बता दें कि पर्यटकों को आकर्षित करने और लोगों को रोजगार मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तमाम कदम उठाए जा रहे थे। इसी क्रम में सागर बोर्ड मुंबई सहित कोंकण के समुद्री किनारों पर इस तरह की योजनाओं को शुरू करने का निर्णय किया था। यही नहीं बोर्ड की तरफ से मुंबई के जुहू सहित गिरगांव, वर्सोवा, मार्वे, वसई जेट्टी और भाईंदर के समुद्री किनारों पर भी वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

जारी किया गया थे टेंडर 
जुहू वाटर स्पोर्ट्स सेवा के लिए कई कंपनियों से निविदा मंगाई गयी थी। लेकिन इस वाटर स्पोर्ट्स सेवा को सेलिंग बॉय स्पोर्ट्स प्रा. लि. नामकी कंपनी टेंडर मिला। आख़िरकार सभी प्रक्रियाओं को समाप्त करने के बाद वाटर स्पोर्ट्स सेवा शुरू की गयी है।



 200 से लेकर 500 रूपये चार्ज  
बताया जाता है कि मुंबईकर इस सेवा का लाभ 200 से लेकर 500 रूपये तक उठा सकते हैं। पहले दो दिन इस सेवा का लुत्फ़ लगभग 150 लोगों ने उठाया। कंपनी भी छूट देते हुए 3 राइडर्स के लिए 600 रूपये तो 5 राइडर्स के लिए 1000 रूपये चार्ज कर रही है। जबकि फ्लाई फिश राइड के लिए 200 रूपये, बनाना राइड के लिए 200 रूपये, बंपर राइड के लिए 200 रूपये, जेटस्की राइड के लिए 300 रूपये चार्ज कर रही है। अनेक मुंबईकरों ने इस चार्ज को लेकर निराशा व्यक्त की है उन्होंने इसे कम करने की मांग की है। 

बारिश में रहेगी बंद 
बोर्ड ने बताया कि बारिश में यह सेवा बंद रहेगी, इसीलिए इस सेवा को 25 मई के बाद बंद कर दिया जायेगा। और बारिश के बाद फिर से शुरू किया जायेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें