Advertisement

पालघर लोकसभा उपचुनाव Live Update

SHARE

महाराष्ट्र के पालघर सहित देश के तामाम हिस्सों में हुए लोकसभा उपचुनाव में वोटो की गिनती की जाएगी। वैसे तो उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है लेकिन इस बार बीजेपी क्या कोई चमत्कार दिखा पायेगी? पालघर की बात करें तो यह सीट पहले बीजेपी की थी, लेकिन अब इस सीट को जीत पाना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा क्योंकि यहां उसकी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी शिवसेना ही उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी है। साथ ही बीजेपी को क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार से भी कड़ी चुनौती मिल सकती है। कांग्रेस भी छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। अब देखना है कि पालघर का गढ़ किसके हाथ आता है।

LIVE UPDATES

02:25 PM, May 31 IST
शिवसेना उम्मीदवार वनगा ने जताया आभार

जिस तरह से शिवसेना ने पालघर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को तगड़ी चुनौती दी, उसके बाद श्रीनिवास वनगा ने लोगों क आ आभार जताते हुए कहा कि तैयारी करने में बेहद ही कम समय मिला। शिवसेना ने मेरे ऊपर विश्वास जताया मैं पार्टी सहित सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। 

02:21 PM, May 31 IST
मातोश्री में हार पर मंथन के लिए बैठक शुरू
02:20 PM, May 31 IST
गावित ने बयां किया दर्द

बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने जीत के बाद कांग्रेस के साथ रहे अपने दर्द को बयां करते हुए कहा मैंने कर्जा लेकर पार्टी के लिए काम किया था, लेकिन मेरे साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया। इसीलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।

01:24 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव - बीजेपी के राजेंद्र गावित विजयी
01:02 PM, May 31 IST
कैराना में आरएलडी के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय
01:00 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव- बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित की जीत तय
12:42 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव -20वें राउंड की गिनती के नतीजे

 

12:41 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव -20वें राउंड की गिनती के नतीजे

बीजेपी- 2,63,683

शिवसेना- 2,37,207

बहुजन विकास आघाड़ी-2,08,009

12:36 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव - 19वें राउंड के वोटो की गिनती

बीजेपी- 214030

शिवसेना- 188307

बहुजन विकास आघाड़ी- 161182

माकपा- 63856

कांग्रेस- 39844

12:29 PM, May 31 IST
कैराना लोकसभा चुनाव- RLD 286705, BJP 244627
12:28 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव -18वें राउंड की गिनती के नतीजे

बीजेपी- 201508

शिवसेना- 179860

बहुजन विकास आघाड़ी- 151898

माकपा- 61558


12:25 PM, May 31 IST
पालघर में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाना शुरु किया


 

Advertisement
12:23 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव - 17वेंं राउंड की गिनती के नतीजे

बीजेपी - 190492

शिवसेना- 168477

बहुजन विकास आघाड़ी- 142350

12:21 PM, May 31 IST
पालघर चुनाव- बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जीत पर जश्न मनाना शुरु किया

 

12:20 PM, May 31 IST
पालघर चुनाव - 16वें राउंड की गिनती के नतीजे

 

12:16 PM, May 31 IST
पालघर लोकसभा उपचुनाव - 16वें राउंड की गिनती के नतीजे

बीजेपी- 179344

शिवसेना- 156757

बहुजन विकास आघाड़ी- 133114

12:12 PM, May 31 IST
भंडारा -गोंंडिया में एनसीपी, बीजेपी से काफी आगे
12:06 PM, May 31 IST
चार लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ एक ही पर बढ़त
Advertisement
11:57 AM, May 31 IST
कैराना - आरएलडी की तब्बसुम बीजेपी के मृगांका सिंह से 42078 वोट आगे
11:55 AM, May 31 IST
पालघर -14वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के राजेंद्र गवित आगे
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें