Advertisement

अक्षय कुमार की मराठी फिल्म ‘चुंबक’ की IFFM 2018 में एंट्री

अक्षय कुमार ने मराठी फिल्म 'चुंबक' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि ये फिल्म उन्होंने कमाई के लिए नहीं प्रोड्यूस की है।

अक्षय कुमार की मराठी फिल्म ‘चुंबक’ की IFFM 2018 में एंट्री
SHARES

कई सारे फिल्म फेस्टिवल सरीक होने और तरीफें बटोरने के बाद मराठी फिल्म 'चुंबक' का ट्रेलर अक्षय कुमार के हाथों रिलीज हो गया है। अक्षय ही इस फिल्म को भारत में प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर को गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने बताया कि यह फिल्म बेहद खास और उनके दिल के बहुत करीब है, फिल्म का मैसेज उनके दिल को छू गया और वह चाहते हैं कि यह फिल्म उनके बच्चे भी देखें और साथ ही इससे सीखें।



अक्षय ने फिल्म फेस्टिवल में देखी 'चुंबक'

अक्षय ने पिछले साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल फिल्म फेस्टिवल में ‘चुंबक’ को देखा था, उन्हें इस फिल्म का कॉन्टेट से लेकर एक्टिंग सबकुछ पसंद आया था इसलिए उन्होंने उसी वक्त तय कर लिया था कि इसे सबके लिए थिएटर पर लेकर आएंगे। अब यह फिल्म ऑफिशियली तौर पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के लिए चुन ली गई है।


कमाई के लिए नहीं है अक्षय कि ये फिल्म


अक्षय ने ‘चुंबक’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, महज डेढ़ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को प्रजेंट करने के पीछे मेरा मकसद पैसे कमाना बिलकुल भी नहीं है।मेरा मकसद अच्छे कंटेंट और बेहतरीन फिल्मों को आगे लाना है।
इस मौके पर अक्षय के साथ फिल्म की स्टार कास्ट स्वानंद किरकिरे, साहिल जाधव, संग्राम देसाई, व फिल्म के डायरेक्टर संदीप मोदी भी मौजूद थे। यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

‘नैनो ने बांधी’ आज होगा रिलीज

वहीं अक्षय कुमार स्पोर्ट्स पर बेस्ड अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ को भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों पर लेकर आ रहे हैं। आज इस फिल्म का गाना ‘नैनो ने बांधी’ रिलीज होने वाला है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें