Advertisement

जब शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया 'ठाकरे' का शो

यहां आये तमाम शिवसैनिक उस समय नाराज हो गये जब उन्हें मॉल के बाहर 'ठाकरे' का एक भी पोस्टर नजर नहीं आया।

जब शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया 'ठाकरे' का शो
SHARES

शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की बनी बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' के मोर्निंग शो को कोई और नहीं बल्कि खुद शिवसैनिकों ने ही बंद करवा दिया। मामला नवी मुंबई वाशी के रघुलीला मॉल का है। दरअसल 'ठाकरे' को देखने के लिए वाशी, तुर्भे घनसोली, कोपरखैराने सहित अन्य जगहों से भी लोग आये थे। लेकिन यहां आये तमाम शिवसैनिक उस समय नाराज हो गये जब उन्हें मॉल के बाहर 'ठाकरे' का एक भी पोस्टर नजर नहीं आया।

इसके बाद हंगामा मचा कर शिवसैनिकों ने शो को रुकवा दिया और मांग की कि जब तक 'ठाकरे' का पोस्टर नहीं लग जाता तब तक फिल्म नहीं चलने देंगे।

मौके पर उपस्थित एक शिवसेना के कार्यकर्ता का कहना था कि यहां पर 'ठाकरे' फिल्म के एक भी पोस्टर को नहीं लगाया गया था जबकि अन्य हिंदी फिल्मों के कुछ पोस्टर लगाये गये थे।

हंगामा बढ़ता देख मल्टीप्लेक्स वालों ने तत्काल पोस्टर लगाने की आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर शिव सेना के कार्यकर्ता माने।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें