Advertisement

'U-2: The-Joshua Tree Tour 2019’ कंसर्ट के लिए आयोजकों ने किया एक लोकल ट्रेन की बुकिंग

किसी कार्यक्रम के लिए पूरी की पूरी एक लोकल ट्रेन बुक कराना अपने आप में मुंबई में पहली बार हुआ है। यह ट्रेन अंधेरी और नेरुल तक चलेगी।

'U-2: The-Joshua Tree Tour 2019’ कंसर्ट के लिए आयोजकों ने किया एक लोकल ट्रेन की बुकिंग
SHARES

 

नवी मुंबई के डी. वाय. पाटील स्टेडियम में रविवार यानी 15 दिसंबर को इंटरनेशनल राॅक बैंड ‘U-2: The-Joshua Tree Tour 2019’ कंसर्ट का आयोजन किया जायेगा इस कंसर्ट का आयोजन 'जोशुआ ट्री टूर 2019' के तहत किया जा रहा है युवाओं में कंसर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए काफी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है युवाओं को आने में कोई परेशानी न हो इसके लिए आयोजकों ने पूरी की पूरी एक लोकल ट्रेन की बुकिंग की है किसी कार्यक्रम के लिए पूरी की पूरी एक लोकल ट्रेन बुक कराना अपने आप में मुंबई में पहली बार हुआ है यह ट्रेन अंधेरी और नेरुल तक चलेगी


इस बारे में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकरी शिवाजी सुतार ने बताया कि, यह ट्रेन सेंट्रल और वेस्टर्न मार्ग पर चलेगी। इस ट्रेन में वही यात्री ही यात्रा कर सकेंगे जिनके पास आयोजकों द्वारा दिया गया वैध ' एंट्री पास' रहेगा। 

बताया जा रहा है कि इससे रेलवे को लगभग 13 लाख रुपए की आय होगी। बता दें कि नेरुल में आयरिश रॉक बैंड 'U2' रविवार को प्रदर्शन करेगा। इसके लिए आयोजकों ने आईआरसीटीसी से किराए पर लोकल ट्रेन ली है। यह विशेष ट्रेन रविवार को अंधेरी से दोपहर 2.55 बजे शुरू होगी और माहिम में 3.10 बजे और कुर्ला में 3.20 बजे रुकेगी। नेरुल से वापसी यात्रा रात 10.50 बजे होगी। 


अगर किसी को यह कंसर्ट देखना है तो वह बुक माय शो से टिक बुक करा सकता है इस शो के बारे में आयोजको ने निवेदन किया है कि कोई भी दर्शक अपनी गाड़ी लेकर नहीं आए, क्योंकि पार्किंग की कोई भी सुविधा नहीं है ऐसा ट्रैफिक से बचने के लिए किया गया है

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें