Advertisement

वसंत दादा को बच्चों ने किया याद


वसंत दादा को बच्चों ने किया याद
SHARES

शिवाजी पार्क - शिवाजी पार्क में बुधवार की सुबह वसंत दादा देसाई को उनकी 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगीतमय तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कला मंच की ओर से हुआ। कार्यक्रम में बालमोहन व सानेगुरुजी के पाचवीं से दसवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
दो आंखे बारह हाथ, गूंज उठी शहनाई, शकुंतला, झनक झनक पायल बाजे, गुड्डी, अमर भूपाली आदि हिंदी-मराठी फिल्मों व ‘गीता गाती ज्ञानेश्वर’, ‘जय जय गौरीशंकर’, ‘देव दीनाघरी धावला’, ‘पंडितराज जगन्नाथ’, ‘प्रीतीसंगम’ जैसे नाटकों में वसंत देसाई की संगीत रचना है। इन संगीतों के माध्यम से आज भी वे लोगों के जहन में जिंदा हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें