Advertisement

माफी के बाद भी नहीं थम रहीं बीजेपी विधायक राम कदम की मुसीबतें, कोर्ट में 2 याचिका दाखिल!

कोर्ट ने दायर दोनों याचिकाओं में राम कदम पर कार्रवाई की मांग की गई है।

माफी के बाद भी नहीं थम रहीं बीजेपी विधायक राम कदम की मुसीबतें, कोर्ट में 2 याचिका दाखिल!
SHARES

दही हंडी के दौरान महिलाओं पर दिए गए बयान पर मांफी मांगने के बाद भी मुसीबतें राम कदम का पिछा नहीं छोड़ रही है। राम कदम पर कार्रवाई की बात करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में उने खिलाफ अब तक दो याचिकाएं दाखिल की गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस की पुणे महिला अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने राम कदम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है तो वहीं भीम आर्मी की कार्यकर्ता नेहा शिंदे ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। नेहा शिंदे के वकिल ऍड नितीन सातपुते ने ये जानकारी दी।

क्या है मामला
आपको बता दें कि राम कदम ने दही हांडी आयोजन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर किसी लड़के को कोई लड़की पसंद आती है तो वे लड़के के मां-बाप के राजी होने पर लड़की को भगा कर उसकी शादी लड़के से करा देंगे। इसी बयान के बाद बवाल मच गया।

घाटकोपर पुलिस में मामला दर्ज
कांग्रेस और एनसीपी महिला कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध के बाद बीजेपी विधायक राम कदम के खिलाफ घाटकोपर पुलिस ने एनसी (Non-cognizable offense) दर्ज की। तीन दिनों से कांग्रेस और एनसीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव कर वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई थीं।


यह भी पढ़े- यही है अच्छे दिन! शिवसेना का बीजेपी पर निशाना

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें