Advertisement

यही है अच्छे दिन! शिवसेना का बीजेपी पर निशाना


यही है अच्छे दिन! शिवसेना का बीजेपी पर निशाना
SHARES

पिछलें कुछ दिनों से मुंबई सहीत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारम अब विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों के साथ साथ अब महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी पेट्रोल और जीडल के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है।

माहीम प्रभादेवी इलाके में लगे बैनर

शिवसेना के युवा विंग युवासेना की ओर से माहीम प्रभादेवी और कई इलाको में 'यही है अच्छे दिन' नाम से बैनर लगाए गये है , जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर केंद्र सरकार पर युवासेना ने निशाना साधा है। 2015 और 2018 में पेट्रोल और डीजल ते दामों में अंतर दिखाकर शिवसेना ने बीजेपी की खिल्ली उड़ाई है।

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से कांग्रेस आक्रामक हो गई है और कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारंत बंद का आवाहन किया है।

यह भी पढ़े- बीएमसी ऑफिस के सामने ही सब्जी बेचने लगे मनसे कार्यकर्ता!

यह भी पढ़े- “राम" नहीं " रावण" - मनसे की राम कदम के विरोध में पोस्टरबाजी!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें