Advertisement

जनप्रतिनिधी करेंगे 'मॉर्निंग वॉक'!


जनप्रतिनिधी करेंगे 'मॉर्निंग वॉक'!
SHARES

मुंबई - महाराष्ट्र विधिमंडल का शीतकालिन अधिवेशन सोमवार से नागपूर में शुरु हो गया है। जनप्रतिनिधियों के स्वागत के लिए संतरों की नगरी पूरी तरह तैयार हो गई है। पर इस बार राज्य के अलग-अलग इलाकों से आनेवाले जनप्रतिनिधी पूरे अधिवेशन सत्र में मार्निंग वॉक करते नजर आएंगे।
विधायको और मंत्रियों के वॉक के लिए विधानभवन के मुख्यद्वार से विधिमंडल इमारत तक लाल कालीन बिछाई गई है। पिछलें साल तक जनप्रतिनिधि विधिमंडल इमारत तक जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार सारी गाड़ियों को विधिमंडल परिसर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। जिसके कारण मुख्यप्रवेशद्वार से विधिमंडल इमारत तक जनप्रतिनिधियों को वॉकिंग करके ही जाना होगा। विधानभवन परिसर में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए गुप्तचर विभाग ने सतर्क रहने को कहा है। नकली प्रवेशपत्र या फिर कारपास बनाकर आतंकी नागपूर विधानभवन में प्रवेश कर सकते है। जिसके कारण सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चुनाव प्रचार, विकास कार्यों का उद्घाटन जैसे कार्यक्रमो को छोड़कर जनप्रतिनिधि कभी कभार ही जमीन पर पैर रखते है। विधिमंडल की सुरक्षा के कारण इस बार जनप्रतिनिधिओं के 'पाव जमीन पर' पड़ना तय है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें