Advertisement

फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने आठवले की पार्टी को किया जॉइन

मुंबई में RPI के पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी की महिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने आठवले की पार्टी को किया जॉइन
SHARES

गैंग्स ऑफ वासेपुर (gangs of wasseypur) जैसी फ़िल्म बनाने वाले बॉलीवुड (bollywood) के प्रसिद्ध फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (film director anurag kashyapपर यौन उत्पीड़न (sexual harresmentका आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष (payal ghosh) ने सोमवार को रामदास आठवले (ramdas athawale) की पार्टी RPI में प्रवेश किया। इस मौके पर खुद रामदास आठवले भी मौजूद थे।

मुंबई में RPI के पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी की महिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि, पायल पार्टी के विकास के लिए काम करेंगी।



बता दें कि अभी हाल ही में पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन (versova police station) में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद, पायल के समर्थन में रामदास आठवले भी उतर आए थे।

इस मामले में आठवले ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (governor bhagat singh koshyari)से मुलाकात की थी और अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इसके अलावा आठवले ने राज्यपाल से एक विनती की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, पायल की जान को खतरा है और उसे वाई-स्तरीय सुरक्षा मिलनी चाहिए।

हालांकि मांग के बावजूद, अनुराग कश्यप के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद रामदास आठवले ने कहा था कि हम सभी पायल घोष के साथ हैं।

गौरतलब है कि, अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) और BMC के बीच हुए टकराव में जब BMC ने कंगना के ऑफिस को अवैध बता कर तोड़ दिया था तो उस समय भी आठवले ने कंगना से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें