Advertisement

बाल ठाकरे के स्मारक निर्माण को मिली अतिरिक्त जगह

आपको बता दें कि इस अतिरिक्त जगह 362.04 को लेकर केरलिया महिला समाज और बीएमसी के बीच कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही थी।

बाल ठाकरे के स्मारक निर्माण को मिली अतिरिक्त जगह
SHARES

दादर स्थित महापौर बंगले में बनने वाले बालासाहेब ठाकरे के भव्य स्मारक के लिए अब 362.04 स्क्वायर मीटर की अतिरिक्त जगह और दी जाएगी। यह जगह मिलने के बाद स्मारक अब 11913.05 स्क्वायर मीटर में बनेगा. मंगलवार को इस बाबत सुधार समिति से प्रस्ताव पास हुआ।

जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहा था मामला 
आपको बता दें कि इस अतिरिक्त जगह  362.04 को लेकर केरलिया महिला समाज और बीएमसी के बीच कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही थी। जिस जगह पर केरलीय समाज के लोग रहते थे वह जगह महापौर के बंगले से बिलकुल सट कर है। कई लोगों का यह भी मत था कि यह जगह भी स्मारक के लिए ले लिया जाए, लेकिन केरलीय समाज इस मत के खिलाफ था और उसने इस मामले के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर की थी। जब मंगलवार को इस मामले में फैसला आया तो कोर्ट ने बीएमसी से केरलीय समाज के पुनर्सुवसन का काम सुनिश्चित करने को कहा। इस फैसले को केरलीय समाज भी मान गया, जिससे यह जमीन भी बीएमसी के अंतर्गत आ गयी। साथ ही इसका फैसला होने की बाद मंगलवार को बीएमसी की  सुधार समिति में यह प्रस्ताव पास किया गया।

पढ़ें: महापौर निवास को लेकर शिवसेना - मनसे आमने सामने

काम को भी मिलेगी गति 
यही नहीं स्मारक के लिए 11913.05 वर्गमीटर की जगह बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक न्यास को नवंबर में में ही हस्तांतरित की गई थी। स्मारक के लिए महापौर बंगले की जमीन देने के संदर्भ में बीएमसी और बालासाहेब ठाकरे स्मारक न्यास के बीच महत्वपूर्ण समझौता भी पहले हो चुका है। अब जबकि स्मारक के लिए अतिरिक्त जगह मिल गयी है तो इस काम को भी गति मिलेगी। 

बालासाहेब की दिखेगी झांकी
महापौर बंगले में साहेब का राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए सरकार ने भी मंजूरी मिलने के बाद पर्यावरण सहित सभी विभागों की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। महापौर बंगले की ऐतिहासिक वास्तु को बिना क्षति पहुंचाए इस परिसर की जमीन के नीचे बालासाहेब का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जीवन की झांकी को दिखाया जायेगा।

बालासाहेब ठाकरे स्मारक: राज्य सरकार ने मंजूर किया 100 करोड़ रुपए का बजट, MMRDA को मिला निर्माण का जिम्मा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें