Advertisement

आदित्य ठाकरे बने राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य


आदित्य ठाकरे बने राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य
SHARES

शिवसेना के राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को सदस्य के रूप में चुन लिया गया है। इस तरह से आदित्य ठाकरे अब शिवसेना में नंबर दो की पोजीशन पर काबिज हो गए हैं। जबकि उद्धव अभी भी पार्टी प्रमुख ही रहेंगे। वर्ली के एनसीसी ग्राउंड में हुयी इस सभा में शिवसेना नेता मनोहर जोशी, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, संजय राऊत, अनिल परब, रामदास कदम समेत अन्य नेता और तमाम कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें : शिवसेना युवराज को मिलेगी नई जिम्मेदारी!


गौरतलब है कि मात्र 27 साल के आदित्य ठाकरे अभी युवा सेना के अध्यक्ष भी हैं। यही नहीं वे युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। आदित्य युवा सेना के तौर पर राजनीति में सक्रिय तो थे, लेकिन अब तक शिवसेना में उन्हें कोई पद नहीं मिला था,लेकिन अब उन्हें श‍िवसेना नेता चुन लिया गया है।


यह भी पढ़ें : शिवसेना का ऐलान - 2019 में बीजेपी के साथ लोकसभा -विधानसभा चुनाव नहीं, मोदी पर जमकर बरसें उद्धव ठाकरे


आपको बता दें कि मंगलवार को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जंयती भी है और इसी मौके पर यह कार्यकारिणी की बैठक हु। शिवसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आदित्य को 2019 के चुनाव के मद्देनजर भी बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें