Advertisement

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र में नहीं होगा फ्लोर टेस्ट

राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के आदेश को रद्द कर दिया है

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र में नहीं होगा फ्लोर टेस्ट
SHARES

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे( Uddhav Thackeray) बुधवार की रात फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया ,जिसके बाद उन्होने राज भवन में जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपा। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। 

राज्य में होनेवाला फ्लोर टेस्ट अब रद्द 

अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद राज्य में होनेवाला फ्लोर टेस्ट अब रद्द कर दिया गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस बाबत एक नोटिफिकेश जारी करते हुए कहा की मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब राज्य में बहुमत परिक्षण की आवश्यकता नहीं है जिसके कारण 30जून को होनेवालो फ्लोर टेस्ट को रद्द किया जाता है।  

'मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा'

फेसबुक लाइव के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा की "मैं अप्रत्याशित तरीके से सत्ता में आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं, मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा, मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा

देवेंद्र फडणवीस ने की थी फ्लोर टेस्ट की मांग 

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें एक पत्र सौंपा था जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी।

यह भी पढ़े- उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें