Advertisement

राज ठाकरे के मस्जिद वाले बयान पर MIM ने जताई आपत्ति, पार्टी के सांसद ने कसा तंज

अब इसी का फायदा उठाने के चक्कर में है मनसे। अभी हाल ही में राज ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस ने मुलाक़ात की थी। जानकारों की मानें तो उसी मुलाकात के बाद मनसे हिंदुत्व की राजनीति कर रही है

राज ठाकरे के मस्जिद वाले बयान पर MIM ने जताई आपत्ति, पार्टी के सांसद ने कसा तंज
SHARES

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray) के मस्जिद वाले बयान पर एमआईएम के (aimim) सांसद  इम्तियाज जलील (imtiyaz jaleel) ने आपत्ति जताई है। इम्तियाज ने कहा, राज ठाकरे इतने सालों से राजनीती कर रहे हैं, लेकिन आज अचानक उनके कानों को मस्जिद के लाउड स्पीकर से परेशानी क्यों होने लगी? उन्होंने मनसे पर वोटों का ध्रुवी करण करने का भी आरोप लगाया

राज ठाकरे के बयान को लेकर इम्तियाज जलील (imtiyaz jaleel) ने कहा, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कई वर्षों से महाराष्ट्र में राजनीति कर रहे हैं। लेकिन मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से उनके कानों को अब क्यों परेशानी होने लगी? शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (ncp) के साथ सत्ता स्थापित करने के बाद, अब वह धर्मनिरपेक्ष पार्टी बन गयी है। लेकिन अब राजनीतिक मिजाज को देखते मनसे हिंदुत्व की राजनीति कर रही है ताकि माहौल का फायदा उठाया जा सके। जलील के मुताबिक़ अब जनता होशियार हो गयी है इसलिए, राज ठाकरे को सोच समझ कर ही बोलना चाहिए।

आपको बता दें कि गुरुवार को मनसे का महाअधिवेशन था इस अधिवेशन में मनसे ने अपना भगवा रंग का झंडा लॉन्च कियासाथ ही राज ठाकरे ने ओने भाषण की शुरुआत हिंदू भाई और बहनों से संबोधन से कीयही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, देश से पकिस्तान और बांग्लादेश से आए हुए मुसलमानों को तत्काल बाहर करना चाहिए

पढ़ें: 'बीजेपी के सामने घुटने ने टेके मनसे', अबू आजमी ने राज ठाकरे को दी नसीहत

राज ठाकरे ने कहा था, हर किसी को अपना धर्म घर पर रखना चाहिए हमारी आरती से किसी को परेशानी नहीं होती तो नमाज से भी परेशानी नहीं होनी चाहिएउन्होंने आगे कहा, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों को हटाना चाहिए हमें नमाज से कोई परेशानी नहीं है लेकिन उसके लिए लाउड स्पीकर लगाने की क्या जरुरत है?

अगर पिछले कुछ समय के राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डाली जाए तो मनसे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बनाई है, साथ ही सावरकर जैसे मुद्दे पर भी खुल कर बोलने से बची इससे शिव सेना पर धर्मनिरपेक्ष विचारधारा अपनाने का आरोप लगा

अब इसी का फायदा उठाने के चक्कर में है मनसे अभी हाल ही में राज ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस ने मुलाक़ात की थी जानकारों की मानें तो उसी मुलाकात के बाद मनसे हिंदुत्व की राजनीति कर रही है ताकि भविष्य में शिव सेना के वोटरों में सेंध लगा सके

पढ़ें: मनसे का भगवा झंडा हुआ लॉन्च

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें