मालाड – बुधवार को चुनावी दुंदुभी बज गयी. लेकिन उसके पहले ही मालाड पश्चिम में स्थित डीमार्ट के सामने एक शौचालय का उदघटना किया गया। इस शौचालय को बनाने के श्रेय को लेकर अब कांग्रेस और मनसे के बीच तलवार खींच गयी है। कांग्रेस के नगरसेवक परमिंदर भामरा और मनसे के नगरसेवक दीपक पवार दोनों इस शौचालय को उनके द्वारा किया गया कार्य बता रहे हैं। बता दें कि राभाडिया सेवक संघ और मनपा की भगीदारी से इस पे एंड यूज शौचालय का निर्माण हुआ था, जिसका उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख ने किया था। इस शौचालय के बाहर कांग्रेस ने अपना बैनर भी लगाया था लेकिन अब हाल ही में मनसे के नगरसेवक दीपक पवार ने यहां अपना और पार्टी का बोर्ड लगाया है। दीपक पवार ने खुद को श्रेय देते हुए बताया कि राभडिया सेवक संघ और वे पिछले साल 18 मार्च को ही मनपा जाकर इससे संबंधित सभी कागजी कार्रवाई पूरी की थी। जब इस संदर्भ में परमिंदर भामरा से सम्पर्क किया गया तो उनसे सम्पर्क नही हो पाया।
