मुंबई - बीएमसी में शिवसेना अपने कोटे के दो नगरसेवकों को मनोनीत करेगी। इनमें वर्ली विधानसभा के अरविंद भोसले और तृष्णा विश्वासराव शामिल हैं। भोसले को कर्तव्यनिष्ठ शिवसैनिक माना जता है। भोसले वही हैं जिन्होंने कसम खायी थी कि वे नारायण राणे की हार होने तक नंगे पैर ही रहेंगे। जब नारायण राणे हार गये तो उसके बाद ही भोसले ने चप्पल पहना था।
बीएमसी में शिवसेना और बीजेपी अपने संख्याबल के अनुसार दो-दो सदस्यों और कांग्रेस एक सदस्य को नगरसेवक के रूप में मनोनीत कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार शिवसेना के द्वारा मनोनीत ये दोनों सदस्य नाराज चल रहे थे, क्योंकि भोसले वर्ली से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक थे लेकिन उनकी जगह चेम्बुरकर को टिकट दे दिया गया।
भोसले ने नाराज होकर इस बार भी चप्पल का त्याग कर दिया था लेकिन शिवसेना ने इस बार उनको कोई भाव नहीं दिया जिससे उन्होंने फिर से चप्पल पहनना शुरू कर दिया।
तो वहीं महापालिका के सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव को इस बार हार का मुंह देखना पड़ा। वे चुनाव 127 वोट से हार गई थी।
जबकि कांग्रेस की तरफ से दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष सुनील नरसाले का नाम मनोनीत किया गया है। बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई भी नाम नहीं सामने आये हैं। 8 मार्च को महापौर पद के लिए जब चुनाव होगा तब बीजेपी अपनी मनोनीत सदस्यों के नाम सुझा सकती है।