Advertisement

सत्ता की भूखी है बीजेपी- मंत्री जितेंद्र आव्हाड

गृहनिर्माण मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता जिंतेंद्र आव्हाड ने बीजेपी को सत्ता पाने के लिए कुछ भी करनेवाली पार्टी बताय़ा है।

सत्ता की भूखी है बीजेपी- मंत्री जितेंद्र आव्हाड
SHARES

राज्य के गृहनिर्माण मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता जिंतेंद्र आव्हाड ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। जितेंद्र आव्हाड का कहना है की बीजेपी एसी पार्टी है जो बिना सत्ता के नहीं रह सकती। जितेंद्र आव्हाड ने कहा की बीजेपी सत्ता की भूखी है , उसे किसी भी किमत पर सत्ता चाहिये। दरअसल मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने आरोप लगाया है की उनके 8 विधायको को बीजेपी ने   गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया और कमलनाथ सरकार पर संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे है। 

क्या कहा जितेंद्र आव्हाड ने 

जितेंद्र आव्हाड का कहना है की बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होने कहा की " देश में एक तरफ कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है ,देश में अशांती फैली हुई है, लेकिन बीजेपी सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है , बीजेपी को किसी भी किमत पर सत्ता चाहिये, बीजेपी ऐसी पार्टी बन गई है जो बिना सत्ता के नहीं रह पाती, महाराष्ट्र में अगर उन्होने ऐसी हिम्मत की तो उन्हे और भी ज्यादा समर्थित विधायको की संख्या दिखा देंगे"

क्या चल रहा है मध्य प्रदेश में 

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके और बसपा के विधायकों को बंधक बनाया हुआ है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। यह कांग्रेस का अंतर्कलह है इसका जवाब कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय को देना चाहिए। कांग्रेस का आरोप है की कांग्रेस के किसी भी नेता को विधायको से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम के बाद चार निर्दलीय, सपा के एक और बसपा ने एक विधायक ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया था। ऐसे में कमलनाथ को बहुमत से चार ज्यादा यानी 120 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।  यदि कमलनाथ सरकार से पांच विधायक टूटते हैं तब एमपी में सरकार का गिरना तय है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें