Advertisement

जिना हाऊस की जगह बने सांस्कृतिक केंद्र -मंगलप्रताप लोढ़ा


जिना हाऊस की जगह बने सांस्कृतिक केंद्र -मंगलप्रताप लोढ़ा
SHARES

मुंबई - मलबार हिल में स्थित जिना हाऊस को जमीदोस कर उसकी जगह राज्य सरकार द्वारा सांसकृतिक केंद्र बनाया जाए । इसकी मांग बीजेपी विधाक मंगलप्रताप लोढा ने की है।

मंगलप्रताप लोढ़ा ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा की मोहम्मद अली जिन्ना देशप्रेमी नहीं थे। केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए शत्रु संपत्ति अधिनियम बिल के तहत जिन्ना हाउस को तोड़ा जाए।

जिन्ना हाउस को साल  1936 में दो लाख रुपये खर्च कर मोहम्मद अली जिन्ना ने बनाया था।  कुछ सालों के लिए ब्रिटेन ने अपना उच्च आयोग चलाया। मोहम्मद अली जिन्ना की लड़की दिना वाडिया भारत में रहती है। जिन्ना हाउस को लेकर वह फिलहाल कोर्ट का रुख कर सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें