Advertisement

बीजेपी अपने दिये गए शब्दों का पालन करें– संजय राउत

संजय राउत ने साफ किया की बीजेपी ने सत्ता में बराबर की भागीदारी की बात कही थी

बीजेपी अपने दिये गए शब्दों का पालन करें– संजय राउत
SHARES

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संज राउत ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है।  राउत ने साफ कहा की बीजेपी को अपने दिये गए शब्दों का पालन करना चाहिये। संजय राउत ने साफ किया की बीजेपी ने सत्ता में बराबर की भागीदारी की बात कही थी, जिसके बाद अब वह अपनी बातों से पिछें हटती दिख रही है।  आपको बता दे की राज्य में नई सरकार के लिए शिवसेना 50-50 के फॉर्मुले की बात कह रही है। शिवसेना का कहना है की मुख्यमंत्री पद पद ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री हो।


क्या कहा संजय राउत ने

संजय राउत ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की' बीजेपी को अपने शब्दों को पालन करना चाहिये, मीडिया के सामने कई बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने कह चुके है की राज्य में सत्ता के सभी पदों का समान बटवारा होगा , लेकिन अब बीजेपी अपने वादों से मुकर रही है , शिवसेना कोई बच्चा पार्टी नहीं है, अगर राज्य में किसी भी पार्टी के पास 145 विधायको का आकड़ा है तो वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बना सकता है , जनता ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को बहुमत दिया है, किसी एक पार्टी को नहीं"


कांग्रेस ने किया गठबंधन से इनकार


कांग्रेस ने बुधवार को महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने में शिवसेना के साथ गठबंधन करने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। बुधवार को महाराष्ट्र मल्लिकार्जुन खड़गे  ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार के गठन में सेना के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है। कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के गठन पर किसी भी "ठोस" प्रस्ताव पर "विचार" करेगी।

यह भी पढ़े- एनसीपी ने लोगों का दिल जीता - शरद पवार

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें