Advertisement

RSS की तीन दिन दिवसीय बैठक खत्म,राम मंदिर के लिए जमीन अधिग्रहण की मांग

संघ ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश और कानून की मांग की है।

RSS की तीन दिन दिवसीय बैठक खत्म,राम मंदिर के लिए जमीन अधिग्रहण की मांग
SHARES

RSS की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। ये बैठक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चली। इस बैठक में आरएसएस से जुडे 54 संघटन शामिल हुए। बैठक में देश भर से संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। भायंदर के रामभाऊ महालगी प्रबोधनी में ये बैठक चली।

राम मंदिर के लिए कानून और अध्यादेश की मांग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा की संघ ने सरकार से मांग की वह राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश और कानून लाए और जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो। इसके साथ ही संघ ने राम मंदिर के निर्माण के लिए सरकार से भूमि अधिग्रहण की भी मांग की है।हालांकी संघ ने कहा की कोर्ट को लोगों की भावनाओं को आदर करना चाहिये।

अमित शाह ने की मोहन भागवत से मुलाकात
गुरुवार की देर रात को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में राम मंदिर और चुनाव पर चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिनों तक ठाणे के भयंदर में बैठक चली। इसके अंतिम दिनबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात हुई। अमित शाह ने गुरूवार रात दो बजे मुंबई के रामभाऊ महालगी प्रबोधनी में मोहन भागवत से मुलाकात की।जिसे काफी अहम माना जा रहा है।

अगले साल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि अगले साल जनवरी से उचित पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी। इसके बाद विवादित स्थल पर मंदिर के जल्द निर्माण के लिए कानून बनाए को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और आरएसएस के भीतर से मांग उठने लगी है।


यह भी पढ़ेपीएम मोदी चाहें तो 10 मिनट में राम मंदिर पर कानून बन सकता है- संजय राउत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें