Advertisement

ठाणे : खस्ताहाल सड़क को लेकर BJP ने शिवसेना के खिलाफ किया आंदोलन

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे में BJP ने खस्ताहाल सड़को को लेकर शिवसेना (shiv sena) के खिलाफ आंदोलन किया। इस समय ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) में शिव सेना की ही सत्ता है।

ठाणे : खस्ताहाल सड़क को लेकर BJP ने शिवसेना के खिलाफ किया आंदोलन
SHARES

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे में BJP ने खस्ताहाल सड़को को लेकर शिवसेना (shiv sena) के खिलाफ आंदोलन किया। इस समय ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (TMC) में शिव सेना की ही सत्ता है। इस आंदोलन में BJP के अलावा अन्य पार्टियां भी शामिल थीं।

शिव सेना के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन ठाणे के दिवा (Diva) में विभिन्न स्थानों पर किया गया। दिवा शहर में सड़कों की खराब हालत को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने टीएमसी (thane municipal corporation) के खिलाफ नारेबाजी की।  

ठाणे BJP अध्यक्ष निरंजन डावखरे (niranjan davkhare) ने कहा कि, ठाणे के दिवा इलाके में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां न तो अच्छी सड़क है और न ही साफ पानी की सुविधा। जो पानी आता है वह भी कम मात्रा में और गंदा आता है।

शिवसेना ने इन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई काम नहीं किया है। डावखरे के मुताबिक शिवसेना दिवा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करती है।

डावखरे ने आगे कहा, ठाणे नगर निगम (TMC) की तरफ से सड़क मरम्मत कार्यों के लिए धनराशि भी स्वीकृत की गयी थी, उसके बावजूद अभी तक कुछ भी कम नहीं हुआ है।

इस बाबत टीएमसी कमिश्नर (tmc commissinor)  संदीप मालवी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, कोरोना वायरस महामारी से निपटने में हम सभी व्यस्त थे। भाजपा ने जिन सड़क और पानी की समस्याओं को लेकर हमें अवगत कराया है हम उस पर गौर करेंगे।

इसके पहले डावखरे विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और शरद पवार (sharad pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (ncp) को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें