Advertisement

शिवसेना-बीजेपी के बीच all is well

सीटों को लेकर फडणवीस ने बताया की लोकसभा के लिए बीजेपी 25 सीटों पर तो शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि विधानसभा के चुनाव में फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला तय किया गया है

शिवसेना-बीजेपी के बीच all is well
SHARES

महाराष्ट्र में भाजपा की अपनी सबसे पुराने सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है। लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। सोमवार को बीजपी अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संयुक्त रूप से हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकरी खुद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को दी।

सीटों को लेकर फडणवीस ने बताया की लोकसभा के लिए बीजेपी 25 सीटों पर तो शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि विधानसभा के चुनाव में फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला तय किया गया है, जबकि अन्य साथियों को भी साथ लेकर चलने की बात फडणवीस ने कहा। उन्होंने कहा कि मित्रो को सीट देने के बाद जो बचेंगी उस पर हम लड़ेंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे (शिवसेना) बीच कुछ मतभेद थे लेकिन हमारे विचार (हिंदुत्व) एक हैं। शिवसेना के साथ हमारे लंबे समय से रिश्ता है, लेकिन यह समय मतभेद भुलाकर साथ आने का है। हमने मंदिर सहित किसानों जैसे अनेक मुद्दों पर शिवसेना को भरोसा दिया है।

उद्धव ठाकरे ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ मुद्दों पर बीजेपी- शिवसेना में मतभेद था, लेकिन हम समान विचार धरा वाली पार्टी हैं।  उन्होंने आगे कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे अगर हम आपस में लड़ते रहें तो हम उन लोगों के हाथ में सत्ता सौंप देंगे जिनके खिलाफ हम पिछले 50 साल से लड़े। यही नहीं उन्होंने किसान, गरीबो को घर, फसल बीमा योजना सहित अन्य मुद्दों पर भी बात की।

इसके बाद अमित शाह ने भी इस गठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे को बधाई दी और कहा कि इस बार हमारी युति 48 में से 45 से सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अमित शाह ने एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का ऐलान किया।

हालाँकि इस प्रेस कांफ्रेस में इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि सीएम किस पार्टी का होगा।

आपको बता दें की इसके पहले बीकेसी के होटल में महाराष्ट्र के सभी बड़े नेताओं और मंत्रियों का जमावड़ा था जहां अमित शाह भी थे। बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह मुंबई आये तो उद्धव ठाकरे से मिलने उनके निवास स्थान मातोश्री गए। इसके बाद संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें