Advertisement

अवैध होर्डिंग लगाने के लिए कोर्ट ने इन बड़ी राजनीतिक पार्टियों को भेजा नोटिस

कोर्ट के मुताबिक रोक लगाने के बाद भी पूरे महाराष्ट्र में इन राजनीतिक दलों ने अवैध रूप से होर्डिंग और बैनर लगाए हैं।

अवैध होर्डिंग लगाने के लिए कोर्ट ने इन बड़ी राजनीतिक पार्टियों को भेजा नोटिस
SHARES

बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से अवैध होर्डिंग लगाने के मामले में कांग्रेस, बीएसपी और शिवसेना को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। कोर्ट के मुताबिक रोक लगाने के बाद भी पूरे महाराष्ट्र में इन राजनीतिक दलों ने अवैध रूप से होर्डिंग और बैनर लगाए हैं। कोर्ट ने इसे अवमानना मानते हुए  इन राजनितिक पार्टियों को नोटिस भेजा है।

न्यायमूर्ति ए.एस. ओक की खंडपीठ ने कहा कि प्रथमदृष्टया पाया गया है कि इन राजनीतिक दलों ने अदालत के पिछले आदेशों का उल्लंघन किया है। जज ओक ने कहा कि हम इन राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर रहे हैं, लेकिन यदि इन दलों ने इस मुद्दे पर कोई उचित कदम नहीं उठाया, तो इनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अदालत ने इन दलों को 27 मार्च तक जवाब देने को कहा है। 

आपको बता दें कि कोर्ट की तरफ से आवश्यक अनुमति लिए बगैर राजनीतिक पार्टियों को होर्डिंग और बैनर लगाने पर रोक लगाई गयी है।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें