Advertisement

सीनेट चुनाव में बोगस मतदान की आशंका

10 जगहों पर होनेवाले चुनाव के लिए 62,000 मतदाता हैं।

सीनेट चुनाव में बोगस मतदान की आशंका
SHARES

मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव के लिए कल मतदान किया जाएगा। ये चुनाव आठ सालों के बाद आयोजित किये जा रहे है। 10 जगहों पर होनेवाले चुनाव के लिए 62,000 मतदाता हैं। अधिकांश मतदाता मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और शहरी क्षेत्रों में हैं, इसके साथ ही इन इलाको में बोगल मतदान को रोकना एक बड़ी जिम्मेदारी है।


मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए 96 आवेदन


विश्वविद्यालय ने सभी मतदाताओं के लिए इस चुनाव जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट पर मतदाताओं की एक सूची बनाई है। उम्मीदवारों की ओर से इस चुनाव में बोगस मतदान ना हो इसके लिए जरुरी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की मांग की गई है। चुुनाव को देखते हुए मतदान केंद्र पर कार्य करनेवाले अधिकारी व कर्मचारी को सूचना देना। मतदान होने के बाद मतदान पेटी को सील करने की वीडियों शूटींग भी की जाएगी।

कैसे रहेंगे इंतजाम

चुनावों को देखते हुए प्रशासन की ओर से जरुरी कदम उठाये गए है। 53 मतदान केंद्रो को तैयार किया गया है , जिसमें हर 2 से 3 मतदान केंद्र के लिए एक निरिक्षक, 20 से 22महाविद्यालयों के कर्मचारी, सभी मतदार केंद्रो पर एक मतदान प्रमुख को तैनात किया जाएगा।


अल्पसंख्यक छात्रों के वजीफा अब 'जीरो बैलेंस खाते' में


अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद के प्रदेश मंत्री अनिकेत ओव्हाल का कहना है की मतदान की प्रक्रिया शुरु होने के दरम्यान मतदान केंद्र पर , प्र. कुलगुरू, कुलसचिव मौके पर मुआयना करते रहे। इस चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन को हर कदम उठाने की आवश्यकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें