Advertisement

जब पोलिंग बूथ पर निराश हुए मतदाता...


जब पोलिंग बूथ पर निराश हुए मतदाता...
SHARES

मुंबई - बीएमसी के 227 नगरसेवक पदों के लिए मंगलवार हुए चुनाव में मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले मतदाताओं के हाथ घोर निराशा लगी। मतदान के मुंबई में अनेक मतदार संघों में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब मिले। जिसके चलते मतदाता इधर से उधर भटकते हुए नजर आए।
मुंबई के दादर शिवाजीपार्क परिसर के पॉप्युलर निकेतन इमारत में रहने वाले 25 परिवारों के नाम मतदाता सूची से गायब थे। वहीं मानखुर्द म्हाडा कॉलोनी के अनेक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होने से उनका विरोध देखने को मिला। जिसके चलते डीसीपी के साथ सह पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने प्रभाग 135 में पहुंचकर वातावरण को शांत कराया।
चेंबूर, तिलकनगर, विक्रोली, घाटकोपर, भांडुप, मुलुंड के साथ शहर के शिवडी, लालबाग, कुलाबा, दहिसर, बोरीवली, मालाड, गोरेगांव, बांद्रा आदि भागों में भी मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब मिले। बताया जा रहा है कि मुंबई के अनेक प्रभागों से दस से बीस फीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 12 लाख मतदाताओं के नाम सूची में नहीं होने की शिकायत शिवसेना चुनाव आयोग से करने वाली है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें