Advertisement

मराठा आरक्षण: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई झाड़ पूछा, कहां तक हुआ है काम


मराठा आरक्षण: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई झाड़ पूछा, कहां तक हुआ है काम
SHARES

मराठा आरक्षण को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सवाल उठाया कि मराठा आरक्षण को लेकर जिस आयोग की स्थापना की गयी थी उसका कामकाज कहां तक पहुंचा है? अब तक सरकार की तरफ से इस पर क्या काम किया गया है?


यह भी पढ़ें: सरकार और पिछड़ा आयोग के बीच अटका मराठा आरक्षण मुद्दा


विद्यार्थियों का भविष्य होगा प्रभावित
आपको बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर याचिका दाखिल की गयी थी, जिसमें यह मांग की गयी है कि शिक्षा सत्र में दाखिल लेने के पहले से ही इस मामले का निर्णय कोर्ट को सुना देना चाहिए क्योंकि अगर सत्र के बाद एडमिशन लेने पर तो बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। याचिका के मुताबिक मराठा आरक्षण पिछले ढाई साल से लटका हुआ है। राज्य और पिछड़ा वर्ग आयोग को समय पर इस बाबत आदेश देना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

यह याचिका आर.आर पाटिल फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद पाटिल के वकील एडवोकेट विजय किल्लेदार एयर एडवोकेट सुनील इनामदार ने दाखिल कियाथा। जिसकी सुनवाई न्यायमूर्ती रणजित मोरे और न्यायमूर्ती अनुजा प्रभू-देसाई की खंडपीठ ने किया।
 

आयोग की बढ़ाई गयी समय सीमा 
मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने रिटायर्ड जज एस.बी म्हसे की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया है। यह आयोग मराठा और आरक्षण की स्थिति को लेकर अध्ययन करेगा। लेकिन इस आयोग ने अभी तक अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है जिससे आयोग को और भी समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण मोर्चा : मुख्यमंत्री ने मराठा छात्रो को शिक्षा में दी छुट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें