Advertisement

जब सीएम चढ़े लोकल ट्रेन पर...


जब सीएम चढ़े लोकल ट्रेन पर...
SHARES

नरीमन प्वाइंट - लोकल की प्रचंड गर्दी, पसीने से भीगा चेहरा और भीड़ में दबे यात्री, मुंबई के लोकल ट्रेन की यह परिस्थिति बयां की है राज्य के मुख्यमंत्री ने। खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना यह अनुभव विधानसभा में सबसे सामने साझा किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो कार्य की जानकारी देते हुए एक किस्सा सुनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि "एक बार मैं मीरा रोड से सीएसटी आ रहा था, प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, ट्रेन आते ही भर गई, खूब लड़ाई करके ट्रेन में चढ़ा, ट्रेन में दादर तक खूब गर्दी थी, उस गर्दी में खुजलाने वाला हाथ अपना है कि दूसरे का पता नहीं चल रहा था' इस किस्से को सुनकर सभागृह में सभी हंस पड़े।

इस बजट की चर्चा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि मुंबई में मेट्रो का कार्य कहां तक शुरू है? मुंबई में मेट्रो की कितनी जरूरत है। इसी दौरान उन्होंने अपने साथ ट्रेन में हुए वाकए को भी सुनाया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें