Advertisement

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरु

मुंबई के तिलक भवन मे इस बैठक का आयोजन किया गया है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरु
SHARES

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के साथ मूल्यांकन बैठक शुरु कर दी है। मुंबई के तिलक भवन में ये बैठक चल रही है। 15 से 17 नवंबर तक चलनेवाली इस बैठक में कांग्रेस महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के मुल्यांकन के बारे में चर्चा करेगी।

अशोक चव्हाण के नेतृत्व में बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री बाळासाहेब थोरात, नसीम खान, अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के सचिव आशिष दुआ, बी. एम. संदीप, महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्षा चारुलता टोकस, युवक काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सत्यजित तांबे, सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष विलास औताडे शामिल है ।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 27 सीटों पर चुनाव लड़ा था, हालांकी केवल दो सीटों पर उसे जीत मिली थी तो वही एनसीपी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 4 सीटों पर जीत मिली। हालांकी इस बार एनसीपी ने कांग्रेस के सामने 50-50 का फॉर्मूला रखा है यानी की कांग्रेस और एनसीपी दोनों को बराबर की सीटें मिले।

यह भी पढ़े- मराठा आरक्षण पर तैयार रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौपी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें