Advertisement

तो हम मातोश्री के बाहर फेरीवालों को बैठाएंगे- नितेश राणे


तो हम मातोश्री के बाहर फेरीवालों को बैठाएंगे- नितेश राणे
SHARES

बीएमसी द्वारा बनाये गए फेरीवाला जोन पर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इन 'फेरी'वाद को निशाना बनाते हुए कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना पक्षपर्मुख फेरीवालों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के घर के बाहर जानबूझ कर फेरीवाला जोन बनाया गया है। 


'हम जवाब देंगे'

कांग्रेस से बगावत कर अपनी नई पार्टी बनाने वाले नारायण राणे के बेटे नितेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा विरोध अवैध फेरीवालों को लेकर था, लेकिन अब उन्हें हमारे घर के बाहर बैठाया जा रहा है। हम अपने तरीके से इसका हल निकालेंगे। हम 'सुझाव और आपत्ति' के माध्यम से उनके इस दांव का जवाब देंगे। नितेश के अनुसार अगर 'फेरीजोन' को हमारे यहां से नहीं हटाया गया तो भविष्य में हम मातोश्री के बाहर फेरीवालों को बैठाया जायेगा, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए।


'बाला खोपडे' कौन है?

नितेश राणे कमला मिल आग हादसे को लेकर बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से मिले। उन्होंने मांग की कि कमला मिल मामले में 'बाला खोपडे' नामके शख्स की भी जांच की जानी चाहिए, क्योंकि वह भी इस हादसे में कहीं न कहीं जिम्मेदार है।


और भी बड़े घर हैं 'फेरीवाला' जोन में

बीएमसी द्वारा बनाए गए फेरीवाले जोन में अन्य कई बड़े लोगों के घर भी आए हैं, इनमे प्रमुख रूप से मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान, अभिनेता संजय दत्त के घर भी शामिल हैं।


बनाया गया है फेरीवाला नियम

आपको बता दें कि अवैध फेरीवालों को लेकर यह यह नियम बनाया गया है कि फेरीवालों को अब किसी भी रेलवे स्टेशन के 150 मीटर की दुरी पर बसाया जाएगा, इसीलिए बीएमसी द्वारा एक नया फेरीवाला जोन तैयार किया जा रहा है। बीएमसी ने जो फेरीवाला जोन बनाया है उस जोन में नितेश राणे का भी घर आ रहा है इसीलिए वे नाराज हो गए हैं, जबकि इस जोन में से मातोश्री नहीं आया है। 




 



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें