Advertisement

कांग्रेस के इस सांसद ने शिवसेना को समर्थन देने के लिए सोनिया गांधी को लिखा पत्र

कांग्रेस और एनसीपी में शिवसेना को समर्थन देने पर फिलहाल कोई साफ रुख नही दिख रहा है

कांग्रेस के इस सांसद ने शिवसेना को समर्थन देने के लिए सोनिया गांधी को लिखा पत्र
SHARES

राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रहे तनाव में बीच एक कांग्रेस सांसद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर2 शिवसेना को समर्थन देने की मांग की है। कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिवसेना को समर्थन देने को सलाह दी है।

क्या कहना है दलवई का

सोनिया गांधी को लिखे हुए पत्र में हुसैन दलवई ने कहा कि " प्रतिभा पाटिल  और प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के चुनाव दौरान शिवसेना ने कांग्रेस का समर्थन किया था, आज समय आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना को सर्मथन किया जाए,साल 2007 में राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल और 2012 राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी का शिवसेना ने समर्थन किया"

अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी अग्रसर

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पहले से ही राज्य में शिवसेना को समर्थन देने के लिए अग्रसर दिख रहे है। हालांकि संजय निरुपम और सुशील कुमार शिंदे शिवसेना को समर्थन देने के पक्ष में नही दिख रहे।शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं। बताया जा रहा है को सोनिया गांधी के सामने वह शिवसेना के समर्थन की बात रख सकते है।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें