Advertisement

मंगलवार को राहुल गांधी मुंबई में ,एनसपी प्रमुख शरद पवार से होगी मुलाकात?

कांग्रेस महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी से गठबंधन चाहती है।

मंगलवार को राहुल गांधी मुंबई में ,एनसपी प्रमुख शरद पवार से होगी मुलाकात?
SHARES

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई आ रहे है, मंगलवार सुबह भिवंडी कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गोरेगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के बीच ये भी खबरें आ रही है की मंगलवार को राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भी मुलाकात हो सकती है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस मुलाकात में चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़े- नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश वाले पत्र पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खड़े किये सवाल!

दरअसल महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी के साथ साथ कई और पार्टियों के साथ आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने पर विचार कर रही है। 2019 चुनावों को लेकर विपक्ष एकजुट होने का बिगुल बजा चुका है, इसी के तहत महाराष्ट्र में महागठबंधन के लिए एनसीपी नेता शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रस्‍ताव भेजा है।

यह भी पढ़े- जेल से बाहर आने के बाद छगन भुजबल का बयान, कभी नहीं छोड़ूंगा NCP!

एनसीपी और कांग्रेस के साथ अन्‍य सहयोगी दलों में बहुजन समाज पार्टी, शेतकरी कामगार पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरपीआई गवई कवाडे गुट और बहुजन विकास आघाडी पार्टी को शामिल करने की बात रखी गई है। हालांकी अब ये देखना होगा क्या एनसीपी और कांग्रेस में आगामी विधानसभा को लेकर किसी तरह का कोई गठबंधन हो सकती है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें