मुंबई- बीएमसी के नए प्रभाग संरचना के बाद कई मौजूदा नगरसेवकों को अब अपने लिए नए इलाकों की तलाश करनी पड़ रही है। कई मौजूदा नगरसेवकों के वॉर्ड या तो आरक्षित कर दिए गए है या तो उनकी संरचना बदल दी गई है। जिससे अब उनके सामने एक नई चुनौती पैदा हो गई है।
शुभा राऊल- शिवसेना की नगरसेविका और पूर्व महापौर के हाथों से उनका मौजूदा वॉर्ड फिसल गया है जिसके कारण अब वह किसी और वॉर्ड क्रमांक 8 से लड़ने का मन बना रही है।
देवेंद्र आंबेकर- कांग्रेसी नगरसेवक और पूर्व कांग्रेस पक्ष नेता देवेंद्र आंबेकर के वार्ड को भी बदलकर अब एक नया वॉर्ड बना दिया गया है। नया वॉर्ड क्रमांक 68 से देवेंद्र चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।
प्रविण छेडा- कांग्रेस पक्ष नेता प्रविण छेडा के वॉर्ड 132 का भी कुछ हिस्सा नए वॉर्ड में डाल दिया गया है । जिससे अब प्रविण छेडा नए इलाके से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।
संदिप देशपांडे- मनसे पक्षनेता संदिप देशपांडे के वॉर्ड को भी आरक्षित कर दिया गया है । अब वह एक नए वॉर्ड की तलाश कर रहे है। अटकलों के मुताबिक वो वॉर्ड क्रमांक 182 माहिम मच्छिमार से अगला बीएमसी चुनाव लड़ सकते है।
रईस शेख- बीएमसी मे सपा पक्षनेता रईस शेख को भी वॉर्ड संरचना में काफी धक्का लगा है। वह अब किसी दूसरे इलाके से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। अटकलों के मुताबिक वो बैंगणवाडी, शिवाजीनगर से चुनाव लड़ सकते है।
धनंजय पिसाल- एनसीपी के पक्ष नेता धनंजय पिसाल का वॉर्ड महिलाओं के लिए आऱक्षित किया गया है। जिससे कयास लगाए जा रहे है की वो अपनी पत्नी को इस चुनाव में ुतार सकते है।