Advertisement

Live Update- एल्गार मोर्चा में उमड़ा जन सैलाब

एल्गार मोर्चा की शुरुआत रानीबाग से होनी थी , लेकिन पुलिस की अनुमति नही मिलने के बाद अब इस विरोध प्रदर्शन को आजाद मैंदान में ही आयोजित किया जाएगा।

Live Update-  एल्गार मोर्चा में उमड़ा जन सैलाब
SHARES

05.10pm- संभाजी भिडे को आठ दिनों के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टिमेटम


05.09pm- संभाजी भिडे पर कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को प्रकाश आंबेडकर का अल्टिमेटम


04.31pm- संभाजी भिडे को सरकार जल्द करे गिरफ्तार, प्रधानमंत्री संभाजी को बचाने में दे रहे है दखल


04.30pm - सीएम के साथ प्रकाश आंबेडकर और प्रतिनिधी मंडल की बैठक खत्म


03.41pm - 25 फुट के झंडे के साथ पहुंचे समर्थक


03.03pm -सरकार भिडे का समर्थन कर रही है - राधाकृष्ण विखे पाटील


2.03pm- प्रकाश आंबेडर का बयान, मुख्यमंत्री ने मिलने के लिए बुलाया , मैं मिलने जाउंगा


01.48pm - 40 डिग्री तापमान में भी मैदान में जमा हुए लोग


01.15pm - विधानपरिषद में  मुंडे और विपक्षी पार्टियों का  स्थगन प्रस्ताव 


12.58pm- मोदी की तरह सेल्फिश ना हो - प्रकाश आंबेडकर


12.54pm - प्रकाश आंबेडकर का आरोप, भिडे मामले में प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप


12.53pm - एड. प्रकाश आंबेडकर स्टेज से लोगों को कर रहे है संबोधित


12.50pm- मैदान में अब तक लगभग 15000 लोग पहुंचे


12.46pm- बड़े मैदान पर होगा भाषण


12.39pm- आंदोलनकारियों का कहना है की भिडे को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है।


12.37pm - बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के कारण सीएसटीएम में ट्रैफिक , महापालिकिका मार्ग और डी एन रोड पर ट्रैफिक


12.35pm - भीम-कोरेगांव हिंसा मामले में एफआईआर में संभाजी भिडे नाम फिर भी वो अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं  ? प्रकाश  आंबेडकर ने पुछा सवाल

12.28pm- सीएसटी और आसपास के स्टेशनों पर भी समर्थको का जमावड़ा


12.25pm-  एल्गर मोर्चा  को रामदास आठवले की पार्मेंटी रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन नहीं 


12.24pm - एल्गार मोर्चा के कारण दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम 


12.23pm- भारी तादाद में पुलिसकर्मी भी तैनात 

12.21 pm आजाद मैदान में हजारो की तादाद में कार्यकर्ता

12.20pm हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक

12.20 pmप्रकाश आंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपली की


12.19 pm- प्रकाश आंबेडकर स्टेज पर पहुंचे



भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मुंबई में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में एल्गार मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है , हालांकी पुलिस ने इस मोर्चा को अनुमति नहीं दी है। बावजूद इसके आंदोलन के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मोर्चे में शामिल होने के लिए राज्य भर से लोग निकल चुके हैं, अब उन्हें रोकना मुश्किल है।


प्रकाश आंबेडकर की रैली को मंजूरी नहीं


आजाद मैदान में होगा विरोध

एल्गार मोर्चा की शुरुआत रानीबाग से होनी थी , लेकिन पुलिस की अनुमति नही मिलने के बाद अब इस विरोध प्रदर्शन को आजाद मैंदान में ही आयोजित किया जाएगा। पुलिस चाहती थी कि मोर्चा के बजाय सिर्फ आजाद मैदान में आंदोलन हो। लिहाजा अब आदोलन का आयोजन सिर्फ आजाद मैदान में ही किया जाएगा।


भीमा कोरेगांव हिंसा: भिड़े पर लगे आरोपों के खिलाफ शिवप्रतिष्ठान 28 मार्च को करेगा रैली


पुलिस ने दिया विद्यार्थियों की परीक्षा का कारण

पुलिस का कहना है की शहर में छात्रों की परीक्षा शुरु है लिहाजा मोर्चा के कारण उन्हे कोई तकलीफ ना हो इसके लिये आंदोलन को सिर्फ आजाद मैदान में ही आयोजित करने की बात पुलिस ने कही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें