Advertisement

शिवसेना विधायको की बैठक में फैसला, मुख्यमंत्री पद पर अड़ी रहेगी पार्टी!

शिवसेना को अपना समर्थन देनेवाले निर्दलिय विधायक बच्चू कडू भी इस बैठक में शामिल हुए।

शिवसेना विधायको की बैठक में फैसला, मुख्यमंत्री पद पर अड़ी रहेगी पार्टी!
SHARES

शिवसेना विधायको की बैठक गुरुवार दोपहर पर उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर संपन्न हुई। इस बैठक में शिवसेना  के सभी विधायको को बुलाया गया था। इस बैठक में शिवसेना विधायको के अलावा  शिवसेना को समर्थन देनेवाले विधायको ने भी हिस्सा लिया।  शिवसेना को अपना समर्थन देनेवाले निर्दलिय विधायक बच्चू कडू भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद इस बात पर फैसला हुआ की शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर अड़ी रहेगी और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ही अब इस मामले में आखिरी फैसला लेंगे।  

बीजेपी नेताओं की भी बैठक 

जहां एक ओर शिवसेना के विधायको की बैठक मातोश्री पर खत्म हुई तो वही दूसरी  राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के निवास स्थान पर भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बीजेपी नेता आज राज्यपाल से भी मिलेंगे।  हालांकी राज्यपाल के साथ होनेवाली इस मुालाकात में बीजेपी नेता सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे।  

शिवसेना का ही होगा अगला सीएम

शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राुत ने गुरुवार की सुबह पत्रकारों से बात करते हुए एक बार फिर से साफ किया की अलगा मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।  इसके साथ ही उन्होने कहा की हमारे विधायकों को कोई खरीद नहीं सकता । आपको बता दे की गुरुवार के सामना में शिवसेना ने संपादकिय में बीजेपी पर अप्रत्यक्ष तौर पर आरोप लगाया था की बीजेपी विधायको की खरीद फरोख्त कर सकती है।  सामना के संपादकिय में शिवसेना ने बीजेपी पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें