बांद्रा। लिंकिंग रोड पर ज़ेन मार्केट में 25 से 30 दुकानों पर मनपा की तरफ से तोड़क कार्रवाई पर एमआईएम विधायक वारिस पठान मनपा वार्ड अधिकारी शरद उगाडे और पुलिस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई फिर से की गयी तो मैं विधानसभा में आवाज़ उठाउंगा। पठान ने कहा कि कई बरसों से यहां लोग अपनी दुकान लगाए हुए हैं। अब ये अवैध कार्रवाई कहां से हो रही है। अगर इस तरह किसी मजबूर पर ज़ुल्म हुआ तो मैं खामोश नहीं रहूंगा।