Advertisement

कर्नाटक चुनाव में इन पार्टियों ने खाई मुंह की


कर्नाटक चुनाव में इन पार्टियों ने खाई मुंह की
SHARES

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी जहाँ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है तो वहीं बीजेपी की केंद्र और महाराष्ट्र में सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी शिवसेना का कर्नाटक में बुरी दुर्गति हो गयी। कर्नाटक में शिवसेना ने भी 37 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन शिवसेना एक भी सीट जीत नहीं सकीं। यहां तक कि उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गयी।


शिवसेना नहीं भांप पाई रुख 

शिवसेना अपनी नीति के तहत अब प्रदेश के बाहर भी चुनाव लड़ती है। इसका ताजा उदाहरण गोवा के चुनाव सहित यूपी के चुनाव में भी दिखाई दिया था। मराठी माणूस, महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिवसेना आक्रामक भूमिका निभा चुकी है, इन मुद्दों पर लोगों ने शिवसेना का साथ भी दिया था। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए शिवसेना इस बात को लेकर आश्वस्त थी कि कर्नाटक चुनाव में उसे अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा। इसीलिए चुनाव में कर्नाटक की 37 सीटों पर शिवसेना ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।

अन्य पार्टियों का भी बुरा हाल 

लेकिन लगता है शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे हवा के रुख को नहीं पहचान पाएं। उनकी सारी रणनीति फेल हो गयी। 37 में से शिवसेना के एक भी उम्मीदवार नहीं जीते, बल्कि सभी की जमानत तक जब्त हो गयी। यही नहीं शिवसेना सहित आप और जेडीयू ने भी अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी का हाल शिवसेना जैसा ही हुआ। इस चुनाव में आप के 29, जेडीयू के 28 उम्मदवारों सहित 1114 निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो गयी।

104 सीटें जीतकर बीजेपी पहले नंबर की पार्टी बनी तो 78 सीटें जीतकर कांग्रेस दसूरे तो जेडीएस 37 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर रहीं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें