Advertisement

एमआईएम की नजर बीएमसी पर


एमआईएम की नजर बीएमसी पर
SHARES

भायखला- रविवार को भायखला के नागपाड़ा जंक्शन इलाके में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एम.आई.एम) पार्टी की ओर से भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सभा में एम.आई.एम पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने बड़ी संख्या में आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस सभा में एमआईएम विधायक वारिस पठान,औरंगाबाद के विधायक इम्तियाज जलील और एम.आई.एम के मुंबई अध्यक्ष शकीर पटनी भी उपस्थित थे। इस मौके पर असादुद्दीन ओवैसी ने बीएमसी की सत्ताधारी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि बीएमसी का वार्षिक बजट 37000 करोड़ का था। मुंबई में कुल 21 फीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। बीएमसी ने अगर उस हिसाब से 7770 करोड़ मुस्लिम समुदाय के लिए खर्च किए होते तो आज हालात बेहतर होते। साथ ही ओवैसी ने 3600 करोड के शिवाजी स्मारक को लेकर भी बीजेपी की आलोचना की ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें