Advertisement

मुंबई: चुनाव के चलते तीन दिन रहेगी शराब बिक्री पर पाबंदी

अगर चुनाव आयोग के इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई: चुनाव के चलते तीन दिन रहेगी शराब बिक्री पर पाबंदी
SHARES

मुंबई में लोकसभा चुनाव के चलते तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गयी है। यह बिक्री शनिवार शाम 6 के बाद से बंद हो जाएगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग के आदेश के बाद जिला चुनाव आयोग और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा शराब बंदी का आदेश जारी किया गया है।  

लोकसभा चुनाव का चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है। साथ ही 23 मई के दिन रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इन चुनाव में किसी प्रकार की कोई अनुचित घटना न घटे, साथ ही लोग चुनाव में बिना डर के वातावरण में आसानी से अपना वोट डाल सके, इसीलिए मतदान के पहले और रिजल्ट जारी होने वाले दिन शराब बिक्री पर पाबंदी लगाईं गयी है।

अगर चुनाव आयोग के इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं अगर शराब की बिक्री करते हुए कोई दूकान या होटल पाया जाता है तो उसका लाइसेंस रद्द हो सकता है दूकान या होटल के मालिक पर कार्रवाई भी हो सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें